आज GT की SRH से टक्कर: 7 मुकाबलों में डेविड मिलर के 220 रन, टी नटराजन ले चुके हैं 15 विकेट

SRH GT

मुंबई: आज IPL की दो सबसे मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी। SRH का मुकाबला GT से शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में होगा। पहली भिड़ंत में बाजी हैदराबाद के हाथ लगी थी। इस बार GT पलटवार करने का पूरा प्रयास करेगी। दोनों ही टीमों में कई मैच विनर्स हैं, इसलिए टक्कर कांटे की होने की पूरी उम्मीद हैं।

हार्दिक 2.0 हैं गुजरात की सबसे बड़ी ताकत:

गुजरात के लिए इस बार सबसे बड़े प्लस पॉइंट के तौर पर हार्दिक पांड्या निकल कर आए हैं। पावर प्ले में गेंदबाजी से लेकर फर्स्ट डाउन बैटिंग करने तक, उन्होंने टीम की जरूरत के हिसाब से अपनी भूमिका निभाई हैं। डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।

शुरुआती दौर में ऑरेंज कैप की रेस में चल रहे शुभमन गिल के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली हैं। वह अपनी कमजोरियों पर काम करके वापसी की क्षमता रखते हैं। मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे तेज गेंदबाज किसी भी टीम के टॉप ऑर्डर के खिलाफ बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं। स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले राशिद खान बल्ले और गेंद से टीम के लिए योगदान दे रहे हैं।

SRH GT

यादगार रहा हैं सनराइजर्स का कमबैक:

हैदराबाद की ओर देखा जाए तो केन विलियमसन की कप्तानी में टीम ने गजब का कमबैक किया हैं। पहले दो मुकाबलों में हार के बाद इसने अपनी बैटिंग और बॉलिंग में काफी सुधार दिखाया हैं। इसी का नतीजा हैं कि यह टीम लगातार 5 मुकाबले जीत चुकी हैं।

राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं तो वहीं नटराजन, भुवनेश्वर और मार्को येन्सन विकेट चटका रहे हैं। इस सबके बावजूद चर्चा अगर किसी खिलाड़ी की हो रही हैं, तो वह हैं उमरान मलिक। रफ्तार के नए सौदागर के रूप में उभरे उमरान की गेंदें गुजरात के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *