धनतेरस आज से, रविवार को भी खरीददारी कर सकेंगे लोग

Dhanteras from today or tomorrow

नई दिल्ली: धनतेरस एवं दीपावली को लेकर शहर से गांव तक बाजार सज गए हैं। इस बार धनतेरस (Dhanteras) पर दो दिनों तक लोग खरीददारी कर सकेंगे। जिले में करोरों के कारोबार का अनुमान हैं। दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक छूट दे रही हैं। धनतेरस को लेकर बाजारों में तरह-तरह की रेंज उपलब्ध हैं। कारोबारियों के मुताबिक, जिले में इस बार कोरोना कहर खत्म होने से अच्छी खासी कारोबार की उम्मीद हैं। खूब धन की वर्षा होगी। इसको लेकर दुकानदारों ने ग्राहकों की मांग के अनुसार अपनी-अपनी दुकानों में सामान का स्टॉक भी कर रखा हैं। बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स की दुकानों में विशेष तैयारी की गई हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस और दीपावली में विशेष धमाका ऑफर दिया जा रहा हैं। ज्वेलरी की खरीद पर भी कुछ न कुछ छूट दी जाएगी। ग्राहकों की मांग अनुसार हॉल मार्क के गहने उपलब्ध कराये जाएंगे।

इसी तरह कपड़ों पर दुकानदारों ने अपने-अपने हिसाब से छूट दे रखी हैं। साड़ी कारोबारियों ने तरह-तरह की साड़ियों से बाजार सजा रखी हैं। कारोबारियों का कहना हैं कि बाजार में ग्राहक जो भी डिमांड करेंगे, वह सब मौजूद हैं। टीवी, वॉशिंग मशीन में कई विशेष ऑफर चल रहे हैं। उनका लाभ भी ग्राहक भरपूर उठा सकते हैं। वहीं बाइकों की खूब बुकिंग हो रही हैं। इसके अलावा लोग बिना बुक कराए भी बाइक खरीद करेंगे। इसी तरह फर्नीचर आदि इलेक्ट्रोनिक दुकानों में ग्राहकों की मांग के अनुरूप हर डिजाईन में सामान उपलब्ध हैं। ऐसे तो शुक्रवार को भी बाजारों में रौनक दिखी। लोगों ने पहले से ही इस धनतेरस में एलईडी, फ्रीज, वासिंग मशीन, बाइक, ज्वेलरी आदि सामानों को खरीदने की पहले से तैयारी कर रखी हैं।

दो दिनों तक धनतेरस पर होगी खरीददारी

Dhanteras from today or tomorrow

धनतेरस में खरीददारी करने का धार्मिक महत्व हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही हैं। लोगों का मानना हैं कि इस दिन नये सामान जैसे बाइक, कार, स्वर्ण व चांदी आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स सामान आदि की खरीदारी बेहद शुभ फलदायी माना जाता हैं। पंडित विनोदानंद ठाकुर के मुताबिक, इस बार शनिवार की शाम छह बजे से रविवार शाम 06:00 बजे तक खरीददारी का शुभ मुहुर्त हैं। पंडितों के मुताबिक, शनिवार की शाम धन्वंतरि पूजा होगी। ऐसे तो खरीददारी के लिये दोनों दिन शुभ रहेगा लेकिन 23 अक्टूबर को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *