डीयू की दाखिला नीति जारी: सीयूईटी-2022 के अंकों के आधार पर तय होंगे मानदंड

du admission

नई दिल्ली: यूजीसी द्वारा भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए जारी सांझा दाखिला admission टेस्ट सीयूईटी-2022 के तहत ही दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की दाखिला प्रक्रिया रहेगी। यह बात डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए डीयू की एडमिशन पॉलिसी जारी की।

डीयू के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नेशनल कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड को छोड़कर, सभी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिला सीयूईटी-2022 के माध्यम से ही होगा। अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश चाहने वालों सहित सभी उम्मीदवारों को सीयूईटी-2022 में उपस्थित होना अनिवार्य हैं। सीयूईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर ही पात्रता मानदंड तय होंगे।

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश:

प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि पीजी प्रोग्रामों में दाखिले पिछले वर्ष की तरह डीयूईटी के माध्यम से ही होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को डीयू रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल से 15 मई 2022 तक होंगे। डीयूईटी का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही डीयू के विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं जबकि 50 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन डीयूईटी के माध्यम से होगा।

कुलपति ने बताया कि परीक्षा केंद्र के रूप में 28 शहरों का चयन किया गया हैं, प्रत्येक राज्य में एक केंद्र होगा। कुलपति ने बताया कि एसओएल और एनसीडब्ल्यूईबी में दाखिले मेरिट आधारित प्रवेश के माध्यम से होंगे। इससे विद्यार्थियों की उस बढ़ी आबादी को लाभ होगा जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 06 मई 2022 से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *