मेट्रो फेज-4: गाजियाबाद, साहिबाबाद से नरेला तक चलेगी मेट्रो, 130 करोड़ जारी, डीएमआरसी ने शुरू की तैयारी, रोजाना 10 लाख से अधिक यात्रियों को मिलेगा लाभ

metro DMRC

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो Metro रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो फेज-4 की तैयारी शुरू कर दी हैं। दि‍ल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने नरेला सब-सिटी मेट्रो प्रोजेक्ट के लि‍ए डीएमआरसी को 130 करोड़ रुपए का फंड आवंटित कर दिया हैं। फेज-4 की मेट्रो लाइन के पूरा होने के बाद साहिबाबाद, दिलशाद गार्डन से मेट्रो सीधे नरेला के लि‍ए कनेक्ट हो सकेगी और गाजियाबाद, साहिबाबाद से र‍िठाला, बवाना होते हुए नरेला पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। मेट्रो 4 के इस रूट के पूरा होने पर रोजाना 10 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ मिलेगा।

डीडीए नरेला को द्वारका की तर्ज पर सब सिटी के रूप में विकसित करना चाहता हैं। इसलिए यहां सरल यातायात के लिए मेट्रो से जोड़ने की तैयारी की जा रही हैं। नरेला को सब-सिटी के रूप में विकसित करने के लि‍ए डीडीए इसको अपना अलग मेट्रो रूट दे रहा हैं।

metro DMRC

द्वारका की तरह सब सिटी के रूप में विकसित होगा नरेला:

डीडीए प्रवक्ता के मुताबिक नरेला में मेट्रो के निर्माण के लिए फंड स्वीकृत कर प्रस्तावित मेट्रो रूट के समय पर कार्यान्वयन के लिए डीएमआरसी को राशि जारी कर दी हैं। डीडीए किफायती सार्वजनिक परिवहन साधनों के लिए मेट्रो और शहरी विस्तार सड़क के एकीकृत निर्माण के लिए एनएचएआई और डीएमआरसी के साथ भी समन्वय कर रहा हैं। डीडीए अधिकारियों के अनुसार नरेला सब-सिटी तीन उप-शहर प्रोजेक्ट्स में से एक हैं।

नरेला सब-सिटी का विकास द्वारका की तर्ज पर दिल्ली की बढ़ती आवास आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया जा रहा हैं और विभिन्न ग्रुप हाउसिंग पॉकेट्स में 25,000 से अधिक फ्लैटों का निर्माण किया गया हैं। यहां पर पहले से भी बनी हजारों फ्लैट यातायात सुविधा के कारण ग्राहक नहीं ले रहे हैं। पर मेट्रो बनने के बाद स्थिति सुधर जाएगी और ग्राहक फ्लैट ले संकेगे।

Metro की कनेक्टिविटी से बदलेगी तस्वीर:

अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो की कनेक्टिविटी से नरेला सब-सिटी और आस-पास के क्षेत्रों के रेजि‍डेंस‍ियल, कमर्शियल और संस्थागत क्षेत्रों का तेजी से विकास हो पाएगा। लोगों को ज्यादा से ज्यादा और किफायती परिवहन सुविधाएं और साधन मुहैया हो सकेंगे। वहां ठंडी पड़ी योजनाओं की तस्वीर भी बदलेगी। रिठाला-बवाना-नरेला के लिए मेट्रो रूट को अंतिम रूप देने के लिए डीएमआरसी और अन्य हित धारकों के साथ डीडीए लगातार कई मीटिंग कर चुका हैं, ताकि नरेला सब-सिटी प्रोजेक्ट में पहले से निर्मित हाउसिंग पॉकेट्स को तथा लैंड पुलिंग क्षेत्र को सेवा प्रदान की जा सके।​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *