पंजाब में आज 6 बजे थम जाएगा चुनावी शोर:​​​​​​​ बाहर से आए लोगों को छोड़ना पड़ेगा राज्य, होटल-गेस्ट हाउसों की जांच करेगी पुलिस

Punjab Election

चंडीगढ़: पंजाब Punjab में आज चुनाव Election प्रचार का अंतिम दिन हैं। शाम 6 बजे चुनाव का शोर थम जाएगा। इसके बाद बाहर से चुनाव प्रचार के लिए आए लोगों को पंजाब छोड़ना होगा। सिर्फ वही लोग पंजाब में रह सकेंगे, जो यहां के वोटर हैं।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया हैं कि पंजाब में रुकने के लिए कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। इस दौरान चुनाव आयोग की टीम पंजाब के होटल, गेस्ट हाउस समेत सभी जगहों को खंगालेगी। अगर कोई बाहर का व्यक्ति मिला तो उन्हें तुरंत निकाला जाएगा। पंजाब में 20 फरवरी को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी।

Punjab में 48 घंटे तक ड्राई डे:

इसके अलावा आज शाम 6 बजे से पंजाब के शराब ठेके 20 फरवरी को शाम 6 बजे या वोटिंग खत्म करने तक बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान किसी भी होटल, क्लब या अन्य जगहों पर शराब परोसने पर भी पाबंदी रहेगी।

Punjab Election

पंजाब के अलावा राज्य से सटे पड़ोसी राज्यों के जिलों और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी शराब बिक्री पर पाबंदी रहेगी। पंजाब में 10 मार्च को मतगणना के दिन भी ड्राई डे रहेगा।

अंतिम वक्त में शराब और कैश को लेकर अलर्ट:

पंजाब में चुनाव प्रचार खत्म होते ही शराब और कैश बांटने के लिए अलर्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद चुनाव आयोग के रिटर्निंग अफसर, फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस की टीमें अलग-अलग विधानसभा सीटों पर चेकिंग शुरू कर देंगी।

इसे भी पढ़े: वोटिंग से 4 दिन पहले पंजाब का मूड: कांग्रेस की सीटें घटने और अकाली-BJP की बढ़ने के आसार, AAP के सामने सपोर्ट को वोट में बदलना चुनौती

जिन जगहों पर गरीब वोटरों की तादाद अधिक हैं, वहां पर आने-जाने वालों की गतिविधि पर भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा शराब न बांटी जा सके, इसके लिए बॉर्डर पर भी सख्ती बढ़ा दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *