नई दिल्ली: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी हैं। कहा गया कि जिम (GYM) में वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके पहले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर और कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार को भी जिम में हार्ट अटैक आने से दोनों की मौत हो गई थी। कम उम्र के लोगों में हृदय संबंधी रोग, हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चिंता की बात ये हैं कि व्यायाम को स्वस्थ शरीर के लिए लाभकारी माना जाता हैं, ऐसे में जिम में वर्कआउट के दौरान हृदय रोग से मरने वालों के मामले बढ़ रहे हैं।
जिम में वर्कआउट करते समय रखें इन बातों का ध्यान
युवाओं को हृदय रोग विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही जिम करना चाहिए। युवाओं को कोरोनरी आर्टरी डिजीज हो सकती हैं। अपनी आयु और शरीर की क्षमता के मुताबिक व्यायाम करें।
22 साल से अधिक उम्र के अधिकतर युवा बॉडी बनाने के लिए ओवर एक्सरसाइज करते हैं। शरीर की क्षमता से ज्यादा व्यायाम करने से दिल की बीमारी का जोखिम बढ़ सकता हैं। अपनी क्षमताओं को पहचानें और इंस्ट्रक्टर व चिकित्सक की सलाह के आधार पर ही अपने लिए सही एक्सरसाइज का चुनाव करें।
जिन लोगों ने हाल ही में हार्ट सर्जरी कराई हैं, वह हैवी एक्सरसाइज न करें। सर्जरी के बाद ऐसे लोगों को सिर्फ वॉक करना चाहिए। विशेषज्ञों के मुताबिक हार्ट सर्जरी के कम से कम 06 हफ्तों बाद ही एक्सरसाइज शुरू कर सकते हैं लेकिन इसके लिए भी अपने डॉक्टर से पहले अनुमति लें।
अगर आप घर पर या जिम में वर्कआउट करते हैं तो हफ्ते में 05-06 बार एक्सरसाइज के साथ ही 5-10 मिनट श्वास संबंधी योगाभ्यास जरूर करें। वर्कआउट से पहले पांच मिनट वार्म अप करें। फिर पांच मिनट के लिए कूल डाउन एक्सरसाइज करें। उसके बाद ही वर्कआउट की शुरुआत करें।