हरमनप्रीत की धमाकेदार पारी गई बेकार: न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया, वर्ल्ड कप में कीवीयों के खिलाफ टीम इंडिया की 10वीं हार

Harmanpreet India

हैमिल्टन: न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप के 8वें मैच में 62 रन से हरा दिया हैं। भारत India के सामने 261 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 46.4 ओवर में 198 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हरमनप्रीत कौर Harmanpreet (71) टॉप स्कोरर रही। मिताली राज ने 31 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से ली ताहुहू और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट लिए। टीम इंडिया की वर्ल्ड में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये 10वीं हार हैं।

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। एमी सैटरथवेट (75) टॉप स्कोरर रही, जबकि अमेलिया केर ने 50 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10वीं हार:

Harmanpreet India

महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ बहुत ही खराब रहा हैं। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के कुल 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 10 में जीत दर्ज की हैं। 1997 के टूर्नामेंट में खेला गया एक मुकाबला टाई रहा था।

Harmanpreet भी नहीं दिला पाई जीत:

मैच में उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। हरमनप्रीत ने भारतीय पारी के 42वें ओवर में हन्ना रोवे के खिलाफ 20 रन भी बनाए थे।

हरमनप्रीत (71) उनके वनडे करियर का ये 14वां और कीवी टीम के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा।

हरमनप्रीत कौर (71), वनडे वर्ल्ड कप में उनका ये तीसरा अर्धशतक रहा।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत:

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और स्मृति मंधाना 21 गेंदों पर 6 रन बनाकर जेस केर की गेंद पर आउट हो गई। भारत का दूसरा विकेट दीप्ति शर्मा (5) के रूप में गिरा। NZ को ये विकेट रिव्यू पर मिला। दरअसल, अंपायर ने दीप्ति को नॉट-आउट दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया। रीप्ले में नजर आया कि गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर थी और सीधा दीप्ति के पैड पर जाकर लगी थी। भारत ने दो विकेट 26 के स्कोर पर गंवाए।

दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद तीसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया और मिताली राज ने 55 गेंदों पर 24 रन जोड़कर भारत की पारी को पटरी पर लाने का काम किया, तभी भाटिया 59 गेंदों पर 28 रन बनाकर ली तहुहू की गेंद पर आउट हो गई।

मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने 63 गेंदों पर 47 रन जोड़े। इस साझेदारी ने टीम इंडिया की उम्मीदों को जिंदा रखा। नजरें जमा चुकी भारतीय कप्तान मिताली राज 56 गेंदों पर 31 रन बनाकर अमेलिया केर की गेंद पर स्टंप आउट हो गई। टीम इस झटके से संभल भी नहीं पाई थी कि अगली ही गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष बिना खाता खोले बोल्ड हो गई। पिछले मैच की स्टार स्नेह राणा (18) और पूजा वस्त्राकर 6 रन बनाकर आउट हुई।

पूजा ने दिलाई पहली दो सफलता:

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सूजी बेट्स 5 रन बनाकर आउट हो गई। बेट्स कवर की ओर शॉट खेलकर सिंगल लेना चाहती थी, लेकिन पूजा वस्त्राकर ने डायरेक्ट थ्रो पर उन्हें रन आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पूजा ने इसके बाद अपने पहले ही ओवर में कीवी कैप्टन सोफी डिवाइन (35) का विकेट लेकर NZ को दूसरा झटका पहुंचाया। सोफी का कैच विकेट की पीछे ऋचा घोष ने पकड़ा।

सूजी बेट्स अपने वनडे करियर में 10वीं बार रन आउट हुई।

दूसरे विकेट के लिए डिवाइन और अमेलिया केर ने 45 रन जोड़े।

शेफाली की हुई छुट्टी:

खराब फॉर्म से जूझ रही ओपनर शेफाली वर्मा की प्लेइंग-XI से छुट्टी हो गई हैं। वह पिछले काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल पा रही थी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई थी। इससे पहले वॉर्म अप मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश नजर आया और वह 0 पर आउट हुई थी।

इसे भी पढ़े: झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 39 विकेटों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की, 39 साल की उम्र में किया कारनामा

दोनों टीमें:

IND: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड।

NZ: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सैटरथवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसिस मैके, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *