पति ने पत्नी के लिए बना दिया ‘Taj Mahal’ जैसा घर, 3 साल में बनकर तैयार हुई प्यार की निशानी

Husband built a house like 'Taj Mahal' for his wife, a sign of love completed in 3 years

भोपाल: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को ताजमहल (Taj Mahal) की तरह दिखने वाला घर बनाकर तोहफे में दिया है। ताजमहल की तरह दिखने वाले घर में चार बेडरूम, एक लाइब्रेरी, एक किचन और एक मेडिटेशन रूम है। घर को बनाने में तकरीबन 03 साल का लंबा समय लगा। ताजमहल जैसे घर का क्षेत्रफल मीनार सहित 90×90 है। आगरा के कारीगर भी बुलाए गए। तब कहीं जाकर ये तैयार हुआ है। 

इस घर को बनाने से पहले आनंद चौकसे अपनी पत्नी के साथ पहले ताजमहल भी गए थे। वहां जाकर उन्होंने बारीकी से ताजमहल का अध्ययन किया। वहीं वापस आकर आनंद प्रकाश चौकसे ने ये घर बनाने की जिम्मेदारी कंसलटिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे को सौंपी।

प्रवीण चौकसे के मुताबिक आनंद चौकसे ने उन्हें काफी कठिन काम सौंपा और ताजमहल जैसा मकान बनाने को कहा। खुद आनंद चौकसे और उनकी पत्नी मंजूषा चौकसे आगरी गए और वहां जाकर ताजमहल को देखा। फिर इंजीनियरों को ताजमहल जैसा ही घर बनाने को कहा। इंजीनियर प्रवीण चौकसे भी खुद आगरा गए और ताजमहल के क्षेत्रफल की बारिकियों को देखा।

प्रवीण चौकसे के अनुसार घर का क्षेत्रफल 90X90 का है। बेसिक स्ट्रक्चर 60X60 का है। डोम 29 फीट ऊंची है। घर की नक्काशी करने के लिए बंगाल और इंदौर के कारीगरों को बुलाया गया था। जबकि घर की फ्लोरिंग राजस्थान के मकराना के कारीगरों ने की है। घर में लगा फर्नीचर सूरत और मुंबई के कारीगरों ने तैयार किया है। आगरा के उत्कृष्ट कारीगरों की मदद भी इस घर को बनाने के लिए ली गई है।

अल्ट्रा टेक ने इस घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ एमपी का अवार्ड भी दिया है। बुरहानपुर आने वाले पर्यटक आनंद प्रकाश चौकसे के घर को जरूर देखने आते हैं तथा इस घर को देखकर बोलते हैं वाह क्या ताज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *