Karva Chauth: करवा चौथ पर कितने बजे दिखेगा आपके शहर में चांद आज

Karva Chauth time moon be visible in your city

नई दिल्ली: करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता हैं। वह अपने पति की लंबी आयु के लिए व सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर माता पार्वती व भगवान शिव की व्रती महिलाएं पूजा करती हैं। यह व्रत निर्जला रखा जाता हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता हैं।

व्रत का पारण कब

करवा चौथ व्रत सूर्योदय के बाद से शुरू होता हैं और चंद्रोदय तक रखा जाता हैं। इस दिन चंद्रदेव को अर्घ्य देना शुभ माना जाता हैं। चांद देखने के बाद ही व्रत खोला जाता हैं। पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत किया जाता हैं।

Karva Chauth time moon be visible in your city

करवा चौथ 2022 शुभ मुहूर्त

करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के चतुर्थी तिथि को रखा जाता हैं। इस साल चतुर्थी तिथि 12 अक्टूबर को रात 01:59 मिनट से आरंभ होगी, जो कि 14 अक्टूबर को सुबह 03:08 मिनट पर समाप्त होगी।

देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय

लखनऊ- 07:59 मिनट पर
शिमला- 08:03 मिनट पर
गांधीनगर- 08:51 मिनट पर
अहमदाबाद- 08:41 मिनट पर
कोलकाता- 07:37 मिनट पर
पटना- 07:44 मिनट पर
प्रयागराज- 07:57 मिनट पर
असम – 07:11 मिनट पर
कानपुर- 08:02 मिनट पर
चंडीगढ़- 08:06 मिनट पर
लुधियाना- 08:10 मिनट पर
जम्मू- 08:08 मिनट पर
बंगलूरू- 08:40 मिनट पर
गुरुग्राम- 08:21 मिनट पर
दिल्ली- 08:09 मिनट पर
नोएडा- 08:08 मिनट पर
मुंबई- 08:48 मिनट पर
जयपुर- 08:18 मिनट पर
देहरादून- 08:02 मिनट पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *