Mont-de-Marsan: भारतीय वायुसेना में शामिल हुए राफेल का पहला विदेशी अभ्यास

Mont-de-Marsan: Rafale's first foreign exercise joins Indian Air Force

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF) की एक टुकड़ी कल फ्रांस के लिए रवाना होगी। भारतीय वायु सैनिक फ्रांस के मॉन्ट डे मार्सन (Mont-de-Marsan) में फ्रेंच एयर एंड स्पेस फोर्स (FAFF) के वायु सेना बेस स्टेशन में आयोजित ओरिअन अभ्यास में भाग लेंगे। इस अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन 17 अप्रैल से 05 मई तक किया जा रहा है।

Mont-de-Marsan: Rafale's first foreign exercise joins Indian Air Force

अभ्यास के लिए भारतीय वायु सेना की टुकड़ी में 04 राफेल विमान, दो सी-17 और दो ll-78 विमान और 165 वायु सैनिक शामिल किये गए हैं। भारतीय वायुसेना में शामिल हुए राफेल विमानों के लिए यह पहला विदेशी अभ्यास होगा।

इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना और फ्रांस की फ्रेंच एयर एंड स्पेस फोर्स के अलावा जर्मनी, ग्रीस, इटली, नीदरलैंड्स, ब्रिटेन, स्पेन और अमरीका की वायु सेना भी भाग ले रही हैं। इस अभ्यास के दौरान होने वाली भागीदारी अन्य देशों की वायु सेनाओं से सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को आत्मसात करके भारतीय वायु सेना की कार्य शैली तथा धारणा को और समृद्ध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *