प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्‍मदिन

Prime Minister Narendra Modi 72nd Birthday

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आज जन्मदिन हैं। मोदी 72 साल के हो गए हैं। दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान समेत देशभर में बीजेपी PM Modi का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत धूमधाम से मनाएगी।

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक अलग-अलग प्रोग्राम तय किए हैं। नड्डा के साफ निर्देश हैं कि सेवा पखवाड़ा प्रोग्राम में सभी सांसद, विधायक और पार्टी कार्यकर्त्ता क्रिएटिव प्रोग्राम्स में शामिल होंगे। राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई हैं।

PM Modi के जन्मदिन के अवसर पर होने वाले प्रोग्राम को 03 भागों में बांटा गया हैं। पहला-सेवा का कार्यक्रम और ब्लड डोनेशन कैम्प, दूसरा- फ्री हेल्थ चेक अप, तीसरा- दिव्यांगों को उपकरण देने और वैक्सीनेशन में हेल्प।

तमिलनाडु में बांटे जाएंगे सोने के सिक्के

BJP की तमिलनाडु इकाई PM Modi के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को गिफ्ट के तौरे पर सोने के सिक्के बांटेगी। इसके लिए BJP ने आरएसआरएम अस्पताल चेन्नई को चुना हैं। इस अस्पताल में जन्म लेने वाले सभी बच्चों को एक सोने का सिक्का गिफ्ट में दिया जाएगा। नवजातों को दिए जाने वाले हर सिक्के का वजन 02 ग्राम होगा।

रेस्टोरेंट पेश करेगा ’56 इंच की थाली’

Prime Minister Narendra Modi 72nd Birthday

PM के जन्मदिन पर लुटियंस दिल्ली के एक रेस्तरां में 10 दिनों तक 56 इंच की थाली परोसी जाएगी। दो लकी विजेताओं को केदारनाथ मंदिर जाने का भी मौका मिलेगा। कनॉट प्लेस में स्थित आर्दोर 2.1 रेस्तरां के मालिक सुवीत कालरा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उनके जन्मदिन पर 56 इंच की एक थाली परोसी जाएगी।

कालरा ने कहा कि अगर दो लोगों में से कोई एक व्यक्ति भी 40 मिनट में थाली खत्म करता हैं तो उन्हें 8.5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

कर्नाटक में शुरू होगा 15 दिन का हेल्थ कैंपेन

Prime Minister Narendra Modi 72nd Birthday

पीएम मोदी के जन्मदिन से कर्नाटक सरकार 15 दिन का हेल्थ कैंपेन शुरू कर रही हैं। यह अभियान 02 अक्टूबर को समाप्त होगा। CM बसवराज बोम्मई ‘बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट’ में इस कैंपेन का शुभारंभ करेंगे। हेल्थ मिनिस्टर डॉ. के सुधाकर का कहना कि इस कैंपेन का मकसद राज्य में बच्चों और बुजुर्गों में जागरूकता पैदा करना हैं। सुधाकर ने आगे कहा कि कैंपेन में एनीमिया, थायरॉइड और अन्य गैर संचारी रोगों की जांच की जाएगी। इसके अलावा बच्चों को टीके लगवाने पर भी जोर दिया जाएगा।

5 बेस्ट स्टेट यूनिट्स को किया जाएगा सम्मानित

Prime Minister Narendra Modi 72nd Birthday

BJP ने सभी स्टेट यूनिट्स को सेवा पखवाड़े की सभी एक्टिविटीज को प्रधानमंत्री के नमो ऐप पर अपडेट और शेयर करने के लिए कहा हैं। 05 सर्वश्रेष्ठ राज्य इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *