जैसलमेर: भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान Rajasthan के लिए गुरुवार की सुबह राहत भरी रही हैं। प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बुधवार देर रात से ही तेज Wind हवा चल रही हैं। बादल छाए हुए हैं। बीते करीब एक सप्ताह से चिलचिलाती धूप और लू का सामना कर रहे लोगों के लिए आने वाले दो दिन सुकून भरे रहेंगे। वहीं, जयपुर मौसम केंद्र ने बुधवार को राज्य में सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर समेत उत्तर-पश्चिमी बेल्ट में धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट दिया था।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी तेज अंधड़ की संभावना हैं। जैसलमेर में बुधवार रात आए डस्ट स्ट्रॉम के कारण शहर में काफी नुकसान हुआ हैं। करीब 60KM की रफ्तार से चली हवाओं के कारण सोनार दुर्ग से भी कई पत्थर खिसकर नीचे घरों और दुकानों पर आ गिरे।
तापमान आज 3-4 डिग्री कम रहने की संभावना:
मौसम में बदलाव का ये दौर बुधवार दोपहर बाद से ही शुरू हो गया था। उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में दोपहर बादल अचानक धूलभरी हवाएं चलने के बाद आसमान में बादल छाने लगे। उदयपुर, सिरोही समेत कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीती पिछले 24 घंटे के दौरान जालौर, उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, जैसलमर, पाली, नागौर, सीकर, अजमेर, जोधपुर, झुंझुनूं, जयपुर, चूरू, करौली, अलवर, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा जिलों में कई जगह धूलभरी आंधी चली। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौसम में हुए इस बदलाव से आज प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता हैं।
40 डिग्री से नीचे रहेगा तापमान: Rajasthan
जयपुर मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में आज अधिकांश जगह आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं कई जगहों पर दिन आज भी धूलभरी आंधी चल सकती हैं। प्रदेश के कई शहरों में आज दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना हैं। कल से मौसम में बदलाव आएगा और फिर से मौसम शुष्क रहने लगेगा।