रणधीर कपूर का जन्मदिन: बबीता के साथ टाइमपास करने पर एक्टर को राज कपूर से पड़ी थी डांट, शादी के चंद साल बाद ही अलग हो गए थे दोनों

Randhir Kapoor birthday

बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर Randhir Kapoor का जन्मदिन birthday हैं। वे 75 साल के हो गए हैं। 15 फरवरी, 1947 को जन्मे रणधीर कपूर ने फिल्म ‘श्री 420’ (1955) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया। रणधीर कपूर की अहम फिल्मों में ‘कल आज और कल’, ‘जवानी दीवानी’, ‘रामपुर का लक्ष्मण’ और ‘चाचा भतीजा’ शामिल हैं।

Randhir Kapoor birthday

बबीता के साथ कर रहे थे टाइमपास:

कुछ समय पहले रणधीर कपूर कपिल शर्मा के शो में आए थ जहां कपिल ने उनसे ‘कल आज और कल’ के गाने ‘आप यहां आए किस लिए’ के बारे में पूछा, जिसमें बबीता भी थीं। इसमें ‘शादी का इरादा हैं’ लाइन को फीचर करता हैं। जैसे ही कपिल ने पूछा कि क्या यह उनकी अपनी मांग थी जो उन्होंने व्यक्त की थी, तो इस पर रणधीर ने कहा, “मेरी मांग पहले बनी थी।”

यह पूछे जाने पर कि क्या राज और कपूर परिवार को बबीता के साथ उनके रिश्ते के बारे में पता था, तो रणधीर ने कहा हां, “मैं टाइमपास किए जा रहा था। फिर पापा ने पूछा, ‘शादी वादी करने का इरादा हैं कि नहीं?’।”

Randhir Kapoor birthday

रणधीर ने कहा कि उन्होंने बबीता से शादी करने की प्लानिंग नहीं बनाई थी, लेकिन फिर पापा ने पूछा, “जब वो बुड्ढी हो जाएगी तब शादी करेगा उससे?” रणधीर ने मजाक करते हुए कहा कि उन्होंने बबीता को प्रपोज नहीं किया था, मेरे माता-पिता ने मेरी तरफ से ऐसा किया था।

रणधीर ने बबीता से 1971 में शादी की थी। शादी के बाद दोनों की नहीं बनी और ये अलग-अलग रहने लगे। हालांकि इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया और बच्चों की परवरिश से लेकर हर जिम्मेदारी निभाते वक्त एक-दूसरे का साथ दिया। रणधीर ने पुराने इंटरव्यू में बबीता से अपने रिश्तों पर खुलकर बात की थी।

बबीता को पसंद नहीं थीं रणधीर की आदतें:

Randhir Kapoor birthday

एक इंटरव्यू में रणधीर ने कहा था, उन्हें (बबीता) को मालूम चला कि मैं एक बुरा आदमी हूं जो खूब शराब पीता है और घर लेट आता हैं, यह सब ऐसी बातें थीं जो उन्हें पसंद नहीं थीं। मैं भी वैसे नहीं रहना चाहता था जैसे कि वो चाहती थीं और वो मुझे वैसे कबूल नहीं करना चाहती थीं जैसा कि मैं था, भले ही हमारी लव मैरिज थी। हमारे पास देखरेख के लिए दो प्यारे बच्चे थे। बबीता ने उनकी परवरिश बेहतरीन ढंग से की और बड़े होकर बच्चों ने अपने करियर कमाल तरीके से स्थापित किए। एक पिता के तौर पर मुझे और क्या चाहिए था?

मेरी बेटियां मुझसे कहीं ज्यादा अमीर हैं इसलिए कई बार मैं उन्हें मजाक में कहा था कि तुम लोग मुझे गोद ले लो।

रणधीर ने आगे कहा था कि बबीता उनकी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। दोनों ने अलग रहने की राहें चुनीं लेकिन वो एक-दूसरे के दुश्मन नहीं हैं। रणधीर और बबीता को परिवार के सभी कार्यक्रमों जैसे शादी, फैमिली डिनर आदि पर एक-साथ ही स्पॉट किया जाता हैं। रणधीर ने कहा कि भले ही वो दोनों अलग रहते हैं लेकिन इससे उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा हैं।

इसे भी पढ़े: टीना मुनीम का जन्मदिन: जब ब्रेकअप के बाद छोड़कर जा रही थीं टीना तो उनके सामने खूब गिड़गिड़ाए थे राजेश खन्ना, इस वजह से टूटा था रिश्ता!

क्यों नहीं लिया तलाक?

जब रणधीर से इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्होंने बबीता से तलाक क्यों नहीं लिया तो उन्होंने कहा, तलाक किस लिए? हम तलाक क्यों लेंगे? मुझे दोबारा शादी करनी नहीं थी और ना ही उन्हें। रणधीर और बबीता ने 1971 में आई फिल्म ‘कल आज कल’ में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों 1972 में आई फिल्म ‘जीत’ में साथ नजर आए थे। शादी के बाद बबीता ने अपने एक्टिंग करियर को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *