सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा, बेटी ने रोते हुए मां को दिया कंधा

Sonali Phogat last journey begins

हिसार: हरियाणा BJP की नेता और बिग बॉस फेम Sonali Phogat का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा उनके ढंढूर फार्म हाउस से ऋषि नगर श्मशान घाट के लिए रवाना हुई हैं। अंतिम यात्रा के दौरान सोनाली की इकलौती बेटी यशोधरा ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। सम्मान के तौर पर उनकी बॉडी पर बीजेपी का झंडा रखा गया हैं।

सोनाली का पार्थिव शरीर सुबह लगभग सवा 10 बजे अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर फार्म हाउस लाया गया। यह फार्म हाउस हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे पर हिसार से 10 किलोमीटर दूर हैं।

23 अगस्त को मृत मिली थीं सोनाली

सोनाली 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिजॉर्ट में मृत मिली थीं। पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर ब्लंट कट मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में उनके PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस सुधीर और सुखविंदर को शुक्रवार को अदालत में पेश करेगी।

Sonali Phogat last journey begins

जेठ कुलदीप का खुलासा- सुधीर ने सोनाली को पत्नी बताया था

इस बीच सोनाली के जेठ कुलदीप ने सुधीर सांगवान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया हैं। कुलदीप ने बताया कि सुधीर ने गुरुग्राम में किराए पर फ्लैट लेने के लिए सोनाली को अपनी पत्नी बताया था।

हरियाणा सरकार को CBI जांच से आपत्ति नहीं

हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा हैं कि अगर सोनाली का परिवार लिखित में डिमांड करेगा तो राज्य सरकार उनकी मौत की CBI जांच जरूर कराएगी। सरकार को जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं हैं। सोनाली की फैमिली पहले दिन से इस केस की CBI जांच की डिमांड कर रही हैं। परिवार कह चुका हैं कि उसे गोवा पुलिस की जांच पर यकीन नहीं हैं।

सोनाली फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सोनाली अपने पीए सुधीर और उसके दोस्त सुखविंदर के साथ बार मे डांस करती हुईं दिख रही हैं।

शरीर पर मिले ‘ब्लंट कट’

सोनाली के परिवार की सहमति के बाद गोवा में गुरुवार को सोनाली का पोस्टमॉर्टम किया गया। यह 4 घंटे से ज्यादा चला। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पौने 12 बजे पोस्टमॉर्टम शुरू किया, जो शाम 4 बजे खत्म हुआ। इसकी वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान सोनाली का भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया अस्पताल में ही मौजूद रहे।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ‘ब्लंट कट’ होने का जिक्र किया गया। आसान भाषा में इसे ‘गुम चोट’ कह सकते हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, यह चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूंसों से यह पता करना बेहद मुश्किल होता हैं। सोनाली के शरीर पर चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट रहा होगा। पोस्टमॉर्टम के बाद सोनाली की बॉडी उसके भाई और जीजा को हैंडओवर कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *