16
Sep
नई दिल्ली: महज 16 महीने के बच्चे के अंगदान (Organ Donor) से दो बच्चे को नई जिंदगी मिली। उसके हार्ट वाल्व से एक और बच्चे की जान बचेगी और दोनों कॉर्निया से दो अन्य बच्चे इस दुनिया को देख सकेंगे। 16 महीने के रिशांत के ब्रेन डेड होने के बाद पूरा परिवार सदमे में था। 05 बहनों के बाद रिशांत के जन्म से पूरा परिवार खुश था लेकिन 16 महीने बाद ही उनकी खुशियों को नजर लग गई। रिशांत छत से गिर गया और इलाज के दौरान ब्रेन डेड की स्थिति में पहुंच गया। ऐसे में परिवार ने हिम्मत दिखाई…