02
Mar
लखनऊ: यूपी UP में 5 फेज 5 phases का मतदान खत्म हो चुका हैं। छठे चरण में 3 मार्च को वोटिंग हैं। अब तक के मतदान प्रतिशत के आंकड़ों पर गौर करें तो 2017 के चुनाव के पहले पांच फेज के मुकाबले कम वोट पड़े हैं। 2022 के 5 चरणों का औसत मतदान प्रतिशत 61.35% रहा, जबकि 2017 में 5 चरणों में औसत मतदान 60.2% रहा था। इस हिसाब से अब तक ओवरऑल वोटिंग में करीब 1.1% की कमी आई हैं। पढ़िए पहले 5 फेज में कैसी रही वोटिंग प्रतिशत: पहले चरण की 58 सीटों पर 62.4% वोटिंग हुई थी,…