19
Jul
नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद साहब पर बयान देकर विवादों में घिरी बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता Nupur Sharma एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। शर्मा 8 राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज केस को एक जगह ट्रांसफर करने की मांग की हैं। मंगलवार को याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बी पादरीवाला की बेंच सुनवाई करेगी। शर्मा इससे पहले 01 जुलाई को भी याचिका दाखिल कर राहत की मांग की थी, मगर कोर्ट ने सुनने से इनकार कर दिया था। नूपुर शर्मा की नई याचिका में क्या हैं? https://twitter.com/ANI/status/1549023108920590337 नूपुर की ओर से दाखिल नई याचिका में कहा गया हैं कि…