02
Aug
मुंबई: पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार शिवसेना नेता Sanjay Raut को सोमवार को PMLA कोर्ट ने 04 अगस्त तक ED की रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट ने कहा कि ईडी को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। एजेंसी रात को 10 बजे के बाद संजय राउत से पूछताछ नहीं करेगी। राउत को उनके वकील से मिलने दिया जाएगा। इसके अलावा उनकी दवाएं भी समय से देनी होंगी, उन्हें हार्ट की बीमारी हैं। https://twitter.com/ANI/status/1553826725091352576 प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से 08 दिनों की कस्टडी मांगी थी। ED ने अदालत में कहा कि हमने 03 बार समन भेजा, लेकिन राउत जानबूझकर पेश…