15
Feb
गाजियाबाद: कर्नाटक Karnataka के शिक्षण संस्थान से शुरू हुआ हिजाब hijab का विवाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद तक आ पहुंचा हैं। 13 फरवरी को गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इसकी जांच में जुट गई हैं कि इन महिलाओं को सड़क तक लाने वाला संगठन कौन था। पश्चिमी यूपी में भी हिजाब विवाद पर अलर्ट कर दिया गया हैं। यह पता किया जा रहा हैं कि और कहां-कहां हिजाब पर माहौल गरम किया जा रहा हैं या प्रदर्शन हो सकते हैं। होटल संचालक समेत 20 महिलाओं पर…