विज्ञान भवन में सीटों को फोल्ड कर स्टेज तैयार करने की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल

Use of modern technology to prepare the stage by folding the seats in Vigyan Bhawan

फरीदाबाद: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे विज्ञान भवन की बिल्डिंग बनाने में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करेगा। मीडिया खबरों के मुताबिक इस भवन में कुछ चीजें ऐसी होंगी जो अभी तक शहर की किसी दूसरी बिल्डिंग में नजर नहीं आएगी।

विज्ञान भवन में बनने वाले ऑडिटोरियम भी खास होंगे। मुख्य ऑडिटोरियम में सीटों को फोल्ड कर स्टेज तैयार करने की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अतिरिक्त स्पेस मिल सकेगा। डिजाइन में इसका प्रावधान शामिल कर लिया गया है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर- 78 में लगभग 08 एकड़ जमीन पर विज्ञान भवन बना रहा है। दावा है कि विज्ञान भवन को उत्तर भारत के सबसे बड़े कंवेंशन सेंटर के तौर पर विकसित किए जाएगा। यहां पर तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- चौखट पर तुम्हारी हम दम तोड़ जायेंगे- एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

बिल्डिंग का निर्माण करने के लिए करीब 378 करोड़ रुपये का आकलन को मंजूरी मिली हुई है। विज्ञान भवन की बिल्डिंग में 04 ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे। इसमें से मुख्य ऑडिटोरियम 2,200 लोगों की क्षमता के साथ तैयार होगा। इस ऑडिटोरियम में सीटों को फोल्ड कर स्टेज तैयार करने की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। ऑडिटोरियम की 2,200 सीटों में से आगे की 550 सीटें ऐसी होंगी जिन्हें फोल्ड किया जा सकेगा। इससे ऑडिटोरियम में अतिरिक्त स्पेस तैयार हो जाएगा और उसमें बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक के निर्देशानुसार ऑडिटोरियम के डिजाइन में इस योजना को शामिल किया गया है। मुख्य ऑडिटोरियम के साथ यहां पर तीन अन्य ऑडिटोरियम तैयार किए जाएंगे। जिनमें एक 1,000 लोगों की क्षमता वाला और दो ऑडिटोरियम 350-350 लोगों की क्षमता वाले होंगे। विज्ञान में आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके मद्देनजर यहां पर बेसमेंट पार्किंग की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके लिए यहां पर बेसमेंट पार्किंग तैयार की जाएगी जिसमें एक हजार गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *