32 साल पहले कश्मीर घाटियों में हुए नरसंहार की दर्दनाक कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही हैं। वर्ल्ड वाईड तकरीबन 231 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ और प्रभास की ‘राधे श्यान’ को पछाड़ दिया हैं। अब हर तरफ ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘विवेक अग्निहोत्री’ की ही चर्चाएं हो रहीं हैं। यूं तो बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स सार्वजनिक रूप विवेक अग्निहोत्री Vivek Agnihotri और उनकी फिल्म की तारीफ नहीं कर रहे हैं, लेकिन बहुत सारे अभिनेता अब उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।
क्या कंगना के साथ काम करने वाले हैं Vivek ?
हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री साथ में काम करने वाले हैं। हालांकि सच्चाई यह हैं कि कंगना और विवेक ने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने दिया जवाब:
एक साक्षात्कार के दौरान जब विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया कि क्या वह आगे चलकर अभिनेत्री कंगना रणौत के साथ काम करेंगे? तो निर्देशक ने कहा कि उन्हें उनकी फिल्मों में किसी स्टार की जरूरत नहीं हैं, उन्हें तो बस अभिनेता चाहिए।
विवेक आगे कहते हैं कि जब मैंने 12 साल पहले बतौर निर्देशक अपनी यात्रा शुरू की थी, तो मैंने फैसला किया था कि मैं अपने मन मुताबिक फिल्में बनाऊंगा। कभी भी किसी स्टार को लार्जर दैन लाइफ बनाने के लिए फिल्म बनाऊंगा। क्योंकि मेरा मानना हैं कि सिनेमा लेखक और निर्देशक का माध्यम होता हैं।
इसे भी पढ़े: सुमोना चक्रवर्ती ने छोड़ा कपिल का साथ? जल्द बंगाली शो ‘शोनार बंगाल’ में आएंगी नजर
कहां व्यस्त हैं विवेक अग्निहोत्री?
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इस वक्त छोटे-छोटे शहरों में जाकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके साथ ही अपनी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं।