गोवा में वोटिंग LIVE: मनोहर पर्रिकर की बहन बोलीं- हमारे भाई ने बलिदान दिया, BJP ने उसकी कद्र नहीं की, इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा

Goa Voting

देश के सबसे छोटे राज्य गोवा Goa की 40 सीटों पर आज वोटिंग Voting हो रही हैं। राज्य में एक ही चरण में मतदान होना है। इसके लिए सुबह 7 बजे से पोलिंग शुरू हो चुकी हैं। शुरुआती दो घंटे यानी सुबह 9 बजे तक गोवा में 11.04% वोटिंग हुई थी। सुबह 11 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 26.63% हो गया।

गोवा के पूर्व CM मनोहर पर्रिकर की बहन लता प्रकाश से एक्सक्लूसिव बातचीत । उन्होंने कहा, ‘हमको BJP ने अच्छा कैंडिडेट नहीं दिया। हमने BJP से उत्पल को टिकट देने की डिमांड की थी। हमारे भाई ने सेक्रिफाइज किया, BJP ने उसकी कद्र नहीं की। पार्टी ने उत्पल को टिकट न देकर गलत किया। बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।’

लता प्रकाश ने कहा, ‘भाई के जाने के बाद सही बीजेपी नहीं बची है। पार्टी की अभी की लीडरशिप सही नहीं है। बीजेपी ने कांग्रेस के करप्ट नेताओं को टिकट दिया। यहां किसी की सरकार नहीं बनेगी। मिक्स गवर्नमेंट आएगी।’ गोवा की 40 सीटों पर 301 कैंडिडेट की किस्मत दांव पर है। इनमें BJP के 40, कांग्रेस के 37, आप के 39, TMC के 26, MGP के 13 और 68 निर्दलीय हैं। राज्य के कुल 11.56 लाख वोटर्स आज इनकी किस्मत तय करेंगे।

उत्कल को टिकट न देने का असर पूरे Goa में दिखेगा:

उन्होंने कहा, ‘पणजी में जो किया, मेरे भाई ने किया। उनके बाद कोई नया काम नहीं हुआ। अब BJP के लोग कॉमन मैन की बात नहीं करते। पूरे गोवा में लोग बदलाव चाहते हैं। मनोहर भाई के परिवार को इतना कष्ट उठाना पड़ रहा हैं। पणजी में उत्पल को टिकट न देने का असर पूरे गोवा में दिखेगा।’

BJP ने कांग्रेस से आए करप्ट नेताओं को टिकट दिया:

लता प्रकाश ने कहा, ‘भाई के जाने के बाद सही बीजेपी नहीं बची हैं। पार्टी की अभी की लीडरशिप सही नहीं हैं। बीजेपी ने कांग्रेस के करप्ट नेताओं को टिकट दिया। यहां किसी की सरकार नहीं बनेगी। मिक्स गवर्नमेंट आएगी।’ गोवा की 40 सीटों पर 301 कैंडिडेट की किस्मत दांव पर हैं। इनमें BJP के 40, कांग्रेस के 37, आप के 39, TMC के 26, MGP के 13 और 68 निर्दलीय हैं। राज्य के कुल 11.56 लाख वोटर्स आज इनकी किस्मत तय करेंगे।

उत्कल BJP के खिलाफ बोलने से बचते नजर आए:

इधर, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने पणजी में वोट डाला। वे इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं। दैनिक भास्कर ने जब उनसे बातचीत की, तो उत्पल ने अपनी जीत का भरोसा तो जताया, लेकिन जब उनसे भाजपा के विरोध पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली। माना जा रहा हैं कि भाजपा का विरोध करके वे पिता के निधन के बाद मिलने वाले सहानुभूति वोट को खत्म करना नहीं चाहते हैं। वहीं, चुनाव बाद बनने वाली संभावनाओं के दरवाजे भी खुले रखना चाहते हैं।

पीएम मोदी बोले- टीएमसी ने गोवा में हिंदू वोट बांटने की बात कही हैं:

Goa Voting

उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं। इस बीच पीएम मोदी यूपी के कानपुर देहात में जनसभा कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि गोवा में चुनाव हो रहे हैं और टीएमसी के एक नेता जो पहली बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं, जब चुनाव आयोग ने टीएमसी से पूछा कि यहां आपका कोई वजूद नहीं हैं फिर आप यहां से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। इस पर टीएमसी नेता ने हिंदू वोट को बांटने की बात कही।

CM सावंत बोले- 10 साल के काम के आधार पर BJP जीतेगी:

Goa Voting

वोटिंग शुरू होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वोटिंग शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें फोन कर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में पिछले 10 साल के काम-काज के आधार पर एक बार फिर सरकार बनाएगी। सावंत ने 100% बहुमत हासिल का दावा भी किया।

पोलिंग अपडेट्स:

सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने के साथ ही गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीता श्रीधरन वोट डालने पहुंचे। उन्होंने तेलीगांव विधानसभा के बूथ नंबर 15 पर जाकर अपना वोट डाला।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने वास्को-डि-गामा विधानसभा के बूथ नंबर 7 पर जाकर अपना वोट डाला।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मतदान के लिए जाने से पहले रुद्रेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कोथांबी जाकर वोट किया।

Goa Voting

कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने कहा, ‘मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि जब तक मैं जिंदा हूं, अपने बेटे को राजनीति में नहीं लाऊंगा। अगर वे आएंगे तो अपने बलबूते पर आएंगे। अगर उत्पल पर्रिकर जीतते हैं, तो हम उनसे बात करेंगे।’

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मैम विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 42 में जाकर मतदान किया हैं।

गोवा को सोने के अंडे देने वाली मुर्गी कहा जाता हैं:

पिछली दो बार से राज्य की सत्ता पर काबिज BJP किसी भी हाल में गोवा को हाथ से निकलने देना नहीं चाहती। समुद्र तट से सटे इस राज्य को सोने के अंडे देने वाली मुर्गी कहा जाता हैं, क्योंकि यहां पोर्ट हैं, जिसके जरिए लाखों-करोड़ों का कारोबार होता हैं। यहां बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट ने बड़ा इनवेस्ट किया हैं। गोवा देश के सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक हैं। इसका राज्य की इकोनॉमी में भी बड़ा योगदान हैं।

ये हैं गोवा की हॉट सीट्स:

पणजी: यहां से पूर्व CM मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में यह सीट बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं।

मंड्रेम: यहां से राज्य के पूर्व CM लक्ष्मीकांत पार्सेकर मैदान में हैं। वे करीब 32 साल BJP में रहे, लेकिन इस बार टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतर आए हैं।

सांकेलिम: यहां से सीएम प्रमोद सावंत कैंडीडेट हैं। इस सीट से वे दो बार चुनाव जीत चुके हैं, इस बार जीते तो हैट्रिक होगी।

मडगांव: यहां से राज्य के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता दिगंबर कामत मैदान में हैं। उनका मुकाबला टूरिज्म मिनिस्टर मनोहर अजगांवकर से हैं।

सेंटाक्रूज: यहां से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार अमित पालेकर मैदान में हैं। इसी सीट पर बीजेपी, कांग्रेस के अलावा टीएमसी और आरजीपी ने भी अपना कैंडीडेट उतारा हैं, ऐसे में मुकाबला रोमांचक होगा।

इसे भी पढ़े: योगी का नामांकन LIVE: CM ने शिव का रुद्राभिषेक कर गुरु का लिया आशीर्वाद, गृह मंत्री शाह के साथ होगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा सियासी शो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *