जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे देश के 50वें CJI, सीजेआई ललित ने सरकार को भेजा नाम

Chandrachud will be the 50th CJI of the country

नई दिल्ली: जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Justice Chandrachud) देश के 50 वें प्रधान न्यायाधीश CJI होंगे। निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने आज सरकार को चंद्रचूड़ का नाम अपने उत्तराधिकारी के रूप में भेज दिया। सीजेआई ललित अगले माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सीजेआई यूयू ललित ने आज सुबह 10:15 बजे सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को जजेस लाउंज में आमंत्रित किया और अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की जानकारी दी। उन्होंने सरकार को भेजे पत्र की एक कॉपी जस्टिस चंद्रचूड़ को सौंपी।

सरकार ने 07 अक्तूबर को सीजेआई ललित को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करने का अनुरोध किया था। जस्टिस चंद्रचूड़ 09 नवंबर 2022 को पदभार संभालेंगे। वरिष्ठता सूची के अनुसार जस्टिस चंद्रचूड़ मौजूदा सीजेआई ललित के बाद सबसे वरिष्ठ हैं, इसलिए तय परंपरा के अनुसार उन्हीं के नाम की सिफारिश की गई।

8 नवंबर को रिटायर होंगे सीजेआई ललित

सीजेआई ललित का कार्यकाल 08 नवंबर, 2022 को समाप्त हो रहा हैं। वे मात्र 74 दिन इस पर पद रहेंगे। जस्टिस ललित 26 अगस्त, 2022 को सीजेआई एनवी रमण का कार्यकाल पूरा होने के बाद देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। उनका कार्यकाल मात्र ढाई माह का हैं, जबकि उनके पूर्व प्रधान न्यायाधीशों का औसत कार्यकाल 1.5 साल का रहा हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर साल 2024 को रिटायर होंगे। यानी वे दो साल तक देश के प्रधान न्यायाधीश रहेंगे। उन्हें साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *