दिल्ली हिंसा के आरोपी की पेशी थोड़ी देर में: कल कोर्ट जाते वक्त अंसार पुलिस कस्टडी में भी हंसता रहा

Delhi violence

जहांगीरपुरी हनुमान जयंती दंगों violence के मुख्य आरोपी अंसार और असलम को दिल्ली Delhi पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनों आरोपी की आज दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेशी होनी हैं, लेकिन पेशी से पहले आरोपी अंसार ने अपनी बेशर्मी दिखा दी। जब इन आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस ले जा रही थी, तब आरोपी ने बड़ी बेशर्मी से पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप किया। कोर्ट के गेट के बाहर खड़ी मीडिया को देखकर अंसार ने तेलगू मूवी पुष्पा का फेमस दाढ़ी में हाथ फेरने वाला एक्शन दिखाया।

आरोपी के इस एक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही हैं, लेकिन आरोपी लगातार मुस्कुरा रहा हैं। उस पर पुलिस कार्रवाई का कोई डर नहीं दिख रहा। पुष्पा के एक्शन से कहीं न कहीं वह बताने की कोशिश कर रहा हैं कि उसे किसी का डर नहीं और न ही वो किसी के आगे झुकेगा।

पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा आरोपी:

Delhi violence

जहांगीरपुरी हिंसा में जिस मुख्य आरोपी अंसार को गिरफ्तार किया गया हैं, वह पहले भी कई तरह के अपराधों में शामिल रहा हैं। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अंसार इसके पहले असोल्ट के दो मामलों में आरोपी रहा हैं। इसके अलावा उसे 5 बार गैंबलिंग और आर्म्स एक्ट में बुक किया गया हैं। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस लॉ-एंड-ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने बताया हैं कि अंसार जिसका नाम FIR में दर्ज हैं उसे गिरफ्तार किया गया हैं।

अब तक 21 आरोपी गिरफ्तार:

शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हुए हैं। अब तक इस हिंसा से जुड़े करीब 100 वीडियो सामने आ चुके हैं। इनके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही हैं। दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा हिंसा के दौरान वहां सुरक्षा में तैनात थे। उनके हाथ में गोली लगी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों को अलग कर रही थी, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया।

Delhi पुलिस का दावा- उपद्रवियों ने राशन का ट्रक लूटा:

पुलिस का दावा हैं कि उपद्रवियों ने न केवल पत्थरबाजी की बल्कि गाड़ियों में आगजनी करते हुए सरकारी राशन की गाड़ी को भी लूटा। शुरुआती जांच के मुताबिक पत्थरबाजी की शुरुआत मस्जिद की छत से हुई थी। पथराव और फायरिंग से हिंसा भड़काने की कोशिश की गई। पुलिस ने बताया कि अब तक 14 गिरफ्तार आरोपियों के अलावा लगभग 30 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया हैं। दिल्ली पुलिस पथराव के वीडियो फुटेज के आधार पर घटना के जिम्मेदार आरोपियों को चिह्नित कर रही हैं।

मामूली बहस से शुरू हुई हिंसा:

जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की हैं। जामा मस्जिद के पास हुई मामूली बहस ने हिंसा का रूप ले लिया था। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और शोभायात्रा में भगदड़ मच गई।

Delhi violence

पुलिस की 10 टीमें कर रहीं जांच:

पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित करने के लिए 10 टीमें बनाई हैं। पूरी जांच क्राइम ब्रांच के जिम्मे हैं। उपद्रवियों की तलाश में पुलिस चिह्नित घरों पर छापामारी भी कर रही हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि जांच चल रही हैं, जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, जहांगीरपुरी इलाके में RAF और पुलिस के जवान लगातार परेड कर रहे हैं।

आसपास सुरक्षा कड़ी की गई:

जहांगीरपुरी से सटे इलाकों में भी फोर्स बढ़ा दी गई हैं। यहां JNU पर भी पुलिस का पहरा हैं। वहीं UP के CM योगी आदित्यनाथ ने नोएडा और गाजियाबाद में हालात पर नजर रखने का पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया हैं। वहीं पुलिस ने उन इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *