बच्चों के लिए 2 वैक्सीन को मंजूरी: 6-12 साल के बच्चों को कोवैक्सिन और 12 से अधिक की उम्र वालों को जायकोव डी लगेगी

Zycov D vaccines

नई दिल्ली: भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी हैं। इसके अलावा 12 साल से अधिक की उम्र के बच्चों के लिए जायडस कैडिला की Zycov D वैक्सीन vaccines को भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई हैं।

यह फैसला ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की मीटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें भारत बायोटेक की कौवैक्सिन को 2-12 साल की उम्र के बच्चों को लगाने के लिए डेटा मांगा गया था।

अब बच्चों को तीन vaccines लगेंगी:

फिलहाल 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जा रही हैं। 15-17 साल के बच्चों को कोवैक्सिन का डोज दिया जा रहा हैं। आज मिली मंजूरी के बाद देश में 6 से 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को कुल 3 कोरोना वैक्सीन लगाई जाएंगी।

11 साल के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स को मंजूरी:

DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने गुरुवार को 5-11 साल के बच्चों पर कॉर्बेवैक्स वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की थी। मंगलवार को कॉर्बेवैक्स ने इसे भी मंजूरी दे दी हैं। कॉर्बेवैक्स हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई की ओर से स्वदेशी रूप से डेवलप की गई पहली आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन हैं।

Zycov D vaccines
A beneficiary receives a dose of COVID-19 vaccine from a healthworker, at Dahisar in Mumbai, Saturday, Feb. 26, 2022. Photo: PTI

12-17 साल के बच्चों को कुल 13.05 करोड़ डोज लगे:

देश में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत इस साल 3 जनवरी से हुई थी। शुरुआत में 15 से 17 साल के बच्चों को कोवैक्सिन ही लगाई जा रही थी। बाद में 16 मार्च को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक 12-14 साल ऐज ग्रुप के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन 16 मार्च 2022 को शुरू किया गया था। अब तक उन्हें 2.70 करोड़ (पहला डोज) और 37 लाख (दूसरा डोज) दी जा चुकी हैं। वहीं, 15-18 साल ऐज ग्रुप के बच्चों को वैक्सीन के 5.82 करोड़ पहला डोज और 4.15 करोड़ दूसरा डोज लगाया जा चुका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *