30
Aug
नई दिल्ली: भारतीय अरबपति Gautam Adani 137.4 अरब डॉलर (करीब 11 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया हैं। यह पहली बार हैं जब कोई एशियाई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप थ्री में शामिल हुआ हैं। https://twitter.com/ani_digital/status/1564450509611601920 अब वो रैंकिंग में सिर्फ मस्क और बेजोस से पीछे हैं। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 251 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, बेजोस 153 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अडानी टॉप-10 लिस्ट में…